You are currently viewing Nasa Aliens Alert: नासा के वैज्ञानिक ने किया बड़ा दावा, एलियंस से जल्द हो सकती है इंसानों की मुलाकात – My Print Value

Nasa Aliens Alert: नासा के वैज्ञानिक ने किया बड़ा दावा, एलियंस से जल्द हो सकती है इंसानों की मुलाकात – My Print Value




 Alien News in Hindi: दुनिया में एलियंस को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। आए दिन लोग धरती पर एलियंस और यूएफओ देखने का दावा करते हैं। कुछ लोगों का दावा है कि ब्रह्मांड में एलियंस हैं, जबकि कई लोग इन दावों को खारिज करते हैं। ब्रह्मांड में एलियन के अस्तित्व को लेकर दुनिया के किसी वैज्ञानिक के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। हालांकि आए दिन एलियन और यूएफओ को लेकर चौंकाने वाले दावे किए जाते हैं। 

सालों से वैज्ञानिक अंतरिक्ष में एलियन की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अब इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पूर्व चीफ वैज्ञानिक ने हैरान करने वाला दावा किया है। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा दूसरी दुनिया के इन जीवों की तलाश में जुटी है। नासा के पूर्व चीफ वैज्ञानिक जिम ग्रीन का कहना है कि कुछ सालों में इंसानों और एलियंस का आमना सामना होगा।

नासा के पूर्व चीफ वैज्ञानिक जिम ग्रीन ने बताया कि धरती से अलग ग्रह पर जीवन है और इंसान वास्तव में चौंकाने वाली खोज के करीब पहुंच चुका है। जिम ग्रीन ने अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में 40 साल तक काम किया है। जिम के नाम पर एक उल्कापिंड का भी नाम रखा गया है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका मानना है कि उनके जीवन काल में एलियन जीवन की खोज पूरी हो जाएगी। उनका कहना है कि हम तेजी से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी गैलक्सी में ग्रह बहुत ज्यादा है, बल्कि सितारों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि हमारी गैलेक्सी में कई हमारी धरती जैसे ग्रह हैं जहां पर सूरज की रोशनी पड़ती होगी। उनका कहना है कि वहां पर पानी भी हो सकता है। वह मानते हैं कि न सिर्फ तरल रूप में बल्कि जमी हुई या वाष्प के तौर पर भी वो चीजें अवश्य हैं जिनको जीवन के लिए जरूरी माना जाता है। 

नासा के पूर्व चीफ वैज्ञानिक ने कहा कि हम ऐसे ग्रह की तलाश कर रहे हैं जहां पर जीवन के पनपने लायक स्थितियां हों। नासा के नए जेम्स वेब टेलीस्कोप ने भी दूर स्थित ग्रहों की तस्वीरें ली हैं। जेम्स वेब टेलीस्कोप ने उनकी जांच करने में वैज्ञानिकों की मदद की है जिससे वहां के वातावरण के बारे में जानकारी मिल पा रही है। 

जिम ग्रीन का कहना है कि अब अगले बड़े टेलीस्कोप से यह जानने की कोशिश करेंगे कि इन ग्रहों में कुछ अपने वातावरण में कैसे नजर आते हैं। हम जानने वाले वातावरण की उनसे तुलना करेंगे कि क्या वो शुक्र की तरह हैं, मंगल की तरह या धरती की तरह हैं? उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में वास्तव में चौंकाने वाली खोज होने वाली है। जिम का कहना है कि नासा को अपने दो मिशन का जवाब मिलने वाला है। नासा को जल्द पता चलेगा कि क्या इंसान अकेले हैं और यहां तक कैसे पहुंचे हैं।