Apply Swavlamban Card / Unique Disability ID
स्वावलंबन कार्ड / दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) हेतु आवेदन
Short Description
स्वावलंबन कार्ड / दिव्यांगता ID के बारे में
    ''दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र'' परियोजना, दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्विन्त की जा रही है। यह परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान सुगम करना हीनहीं बनाती है, बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है। यह परियोजना गाँव स्तर से, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्वयन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को सुप्रवाही बनाने में भी सहायता करेगी।
Main Points
दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी)के बारे में अधिक जानकारी लें
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू की गई यूडीआईडी परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी पहचान और दिव्यांगता विवरणों के साथ सार्वभौमिक पहचान-पत्र और दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के लिए एक हालिस्टिक एंड-टू-एंड एकीकृत प्रणाली निर्मित करना हैं। इसमें ये शामिल हैं:-
देशभर में एक केन्द्रीयकृत वेब ऐप्लिकेशन के माध्यम से दिव्यांगजनों के आंकड़ों की ऑन-लाइन उपलब्धता।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र/सार्वभौमिक पहचान पत्र के लिए पंजीकरण आवेदन ऑन-लाइन फाइल और प्रस्तुत करना, ऑफ-लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जा सकते है और बाद में एजेन्सियों द्वारा डिजिटाइज किये जा सकते हैं।
अस्पतालों/चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने के लिए शीघ्र मूल्यांकन प्रक्रिया।
दिव्यांगजनों के आंकड़ों का दोहरापन नहीं होना।
दिव्यांगजनों द्वारा/उनकी और से सूचना कोऑन-लाइन नवीनीकृतऔर अद्यतन करना।
एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा।
दिव्यांगजनों के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये लाभों/योजनाओं की अंतर्प्रचालनात्मकता सहित प्रभावी प्रबंधन भविष्य में अतिरिक्त दिव्यांगताओं का ध्यान रखना । इस समय दिव्यांगताओं की संखया सात है और यह नये अधिनियम/अधिसूचना के अनुसार वृद्धि के अघ्यधीन होगी जो १९ तक अथवा अधिक हो सकती है।
कार्ड के लाभ
UDID कार्ड दिव्यांगजनों हेतु निम्नानुसार लाभों के समूह को लायेगा :- दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को लेजाने की आवश्यकता नहीें होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होंगे जिन्हें पाठक की सहायता से कूट मुक्त किया जा सकेगा
भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु UDID कार्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा
लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों - ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा
कार्ड के लाभ
UDID कार्ड दिव्यांगजनों हेतु निम्नानुसार लाभों के समूह को लायेगा :-